milap singh bharmouri

milap singh bharmouri

Monday, 25 August 2014

मणिमहेश यात्रा

भरमौर को समृद्ध बनाने के लिए
और हिन्दू धर्म में आस्था
बढाने के लिए
मणिमहेश यात्रा की अवधि
बढाना जरूरी है
पर इसमें प्रशासन की भी
क्या मजबूरी है

मणिमहेश यात्रा
जून से लेकर अक्टूबर तक
बडी आसानी से चल सकती है
भक्तों की टोलियाँ
दुनिया के दुर्लभ पंचमुखी
प्राकृतिक शिवलिंग के
दर्शन कर सकती हैं

पर्यटन को बढाने से
भरमौर का ही नहीं
पूरे हिमाचल में विकास बढेगा
देवभूमि की आबोहवा में
हिन्दू धर्म का
और भी प्रकाश बढेगा

सिर्फ सडकों की ही
तो कमी है
और पार्किंग की उचित
व्यवस्था नहीं है
सब कुछ बदल सकता है
अगर इस ओर थोडा सा
ध्यान आ जाए
बस इइतने में ही इलाके में
विकास का उफान आ जाए

----- मिलाप सिंह भरमौरी

No comments:

Post a Comment