milap singh bharmouri

milap singh bharmouri

Saturday, 23 August 2014

मणिमहेश

भोले के जयकारों से गूँज रही
भरमौर की पवित्र नगरी
माहौल खराब करने में
जुटे हुए है एच पी पी के प्रहरी

नशे में धुत बिन वर्दी के
बरसा रहे निहत्थों पर दंडे
लगता है शांत स्थल को देख कर
हो गए हैं यह नौसिखिए अंधे

रात के दो बजे बंद कर दिया
चौरासी का मुख्य द्वार
क्या इनके अधिकारियों ने
पढा नहीं है कबीले का सभ्याचार

सिर्फ बीस दिन की जिम्मेदारी
को भी यह नहीं निभा पा रहे हैं
बडे बडे बादे में जो
भरमौर को पर्यटन नगरी बना रहे हैं

अभी तो तीन लाख भक्त ही आए हैं
अभी से यह बौखला गए हैं
अगर तीन महीने के लिए
मणिमहेश यात्रा का जिम्मा लेना पडा तो
सोचो इनका क्या हाल हो जाएगा

-------- मिलाप सिंह भरमौरी

( मणिमहेश यात्रा को अगले साल से तीन महीनों के लिए खोला जाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक भक्त पंचमुखी प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन कर सके। )

1 comment:

  1. बहुत सही चेताना जरुरी है ...

    ReplyDelete